मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि: आखिर वह वक्त आ गया जिसका एक पिता व पूरे परिवार को वर्षो से इंतजार था। पाकिस्तान जेल से रिहा होने के बाद अमृतसर रेडक्रॉस भवन में रह रहे रामदास को लाने के लिए उसका पिता बिजली सहनी पणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ सोमवार को शहीद एक्सप्रेस से रवाना हो गए। वर्षो बाद बेटे से मिलन को देखते हुए उसकी पसंद के पकवान भी वे साथ ले गए। जलेबी, आम, ठेकुआ और न जाने क्या-क्या। बिजली के साथ उसका भाई भी गया है। हालांकि, ट्रेन ने भी उनके इंतजार का कड़ा इम्तहान लिया। निर्धारि